निराश्रितों के लिए हरि शेवा धाम उदासीन की अनूठी सेवा

निराश्रितों के लिए हरि शेवा धाम उदासीन  की अनूठी सेवा

आश्रम ने हलवा प्रसाद, दलिया व गर्म कम्बल किए वितरित  


 भीलवाड़ा। सर्दी को देखते हुए हरि शेवा धाम उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा की ओर से निराश्रितों के लिए हलवा, दलिया प्रसाद व गर्म कम्बल वितरित किए। खिचड़ी व हलवा प्रसाद आश्रम के भक्त लोंगानी परिवार व कम्बल का वितरण मसँद परिवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन के साथ आश्रम के संत मायाराम, संत राजाराम, संत गोबिंदराम, संत जगतराम व आश्रम के अन्य भक्त उपस्थित थे। स्वामी जी ने बताया कि ये खाद्य सामग्री का प्रसाद व कम्बल हरिशेवा आश्रम के अन्नपूर्णा रथ के माध्यम से सारथी हेमनदास भोजवानी व उनके साथी अमित खत्री के द्वारा भीलवाड़ा की कच्ची बस्तियों में जा कर वितरित किया जाता है। उन्होंने सर्दी में ठिठुरते परिवारों के लिए सम्वेदना व्यक्त करते हुए कहा कि, इस मौसम में सभी को सर्दी से बचाव करने की आवश्यकता है और सभी को ज़रूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। इस से पहले समय समय पर हरी शेवा धाम उदासीन आश्रम की ओर से सामग्री निराश्रितों को वितरित की जाती हैं।

साभार:श्री पंकज आडवाणी,भीलवाड़ा