चालिया महोत्सव- झण्डों झूले मुहिंजे झूलण जो
बीकानेर-दिनांक 31.07.2023 सोमवार संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल मातृ शक्ति सत्संग मंडली* द्वारा *धोबी तलाई गली नम्बर 11* में आज सोलहवें दिन को *चालिया महोत्सव* के तहत *झण्डों झूले मुहिंजे झूलण जो........* *संत कंवर राम जी महिमा गायूं......* आदि मधुर गीतों की मधुर ध्वनि तबला, ढोलक व हारमोनियम वाद्य यंत्र के साथ माहौल और अधिक भक्तिमय व संगीतमय हो गया संत कंवर राम जी के निज मंदिर में। भजन संध्या का आयोजन महिला मंत्री महानगर इकाई सिंधु सभा की कांता हेमनानी, भारती गुवालानी महानगर अध्यक्ष मातृ शक्ति सत्संग मंडली अध्यक्ष धोबी तलाई दादी रुक्मणी, दादी कलावती, वर्षा लखानी, लता सदारंगानी व कमला सदारंगानी के सानिध्य में किया गया। भजन संध्या में पीहू वासवानी, पूनम गुवालानी, आरती गुवालानी, विद्या गुवालानी, देवी नवानी, गोपी वलीरमानी, मधु सादवानी, रेखा हेमनानी, पूनम टिकयानी, रूखमणी नवानी, निम्मा वासवानी, जया गुवालानी व लाजवंती ढोलवानी ने सिंधी गीत गायन में सहयोग दिया। नन्हीं बालिका वेदिका, हेजल व कार्तिक ने मंजीरा यंत्र बजा कर सहयोग किया। भारतीय सिन्धु सभा के अध्यक्ष किशन सदारंगानी व धोबी तलाई अध्यक्ष सिंधु सभा पवन कुमार खत्री ने बताया कि *चालिया महोत्सव* के अगले चरण में *होजमालौ* कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।