संत कंवर राम की बरसी पर भव्य प्रसाद का आयोजन

बीकानेर, 23 नवंबर 2024: रथ खाना स्थित अमर शहीद संत कंवर राम मंदिर में दिनांक 24.11.24 संत कंवर राम के पुण्यतिथि माह में हर वर्ष की भांति किये जाने वाली प्रसादी का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद रूपी भंडारे का आयोजन किया गया।
मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह मंदिर में ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इसके बाद संत कंवर राम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी तत्पश्चात प्रातः 10:00 बजे से 12:30 तक भजन संगीत कीर्तन का कार्यक्रम होगा। दोपहर 12:30 से साई का प्रसादी रूपी भंडारा होगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पधारने वाले श्रद्धालुओं को संत कंवर राम को निर्बाध रूप से श्रद्धांजलि अर्पित करने व प्रसाद ग्रहण करने में दिक्कत न हो इस बाबत संत कंवरराम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े हुए सेवादारों को जिम्मेवारी सौपी गई है।
संत कंवर राम के बारे में:
संत कंवर राम सिंध के एक अमर शहीद थे। उन्होंने अपने जीवन को देश और धर्म के लिए समर्पित कर दिया। उनकी शहादत को आज भी याद किया जाता है।
मंदिर ट्रस्ट के बारे में:
मंदिर ट्रस्ट संत कंवर राम मंदिर का संचालन करता है। ट्रस्ट का उद्देश्य संत कंवर राम के जीवन और कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है।