जब तक सूरज चांद रहेगा- हेमू तेरा नाम रहेगा के नारों से गुंजा ब्यावर
बलिदानी हेमु कालाणी अमर रहे- अमर रहे.
1-2-3-4 हेमू कालाणी की जय- जय कार.
ब्यावर, बलिदानी हेमू कालाणी के 80 वें बलिदान दिवस पर झूलेलाल युवा सेवा समिति के तत्वावधान में सिंधी सांस्कृतिक सखी संगत व सिंधी शिक्षा शार्गिद मित्र संस्था द्वारा स्थानीय ब्रह्मानंद धाम में वृद्धजनों की सेवा कर तथा हेमू कालानी की छवि के समक्ष पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी गई। वीर सपूत हेमूं कालाणी का जीवन परिचय कार्यक्रम का संचालन करते हुए सिंधी शिक्षा शागिर्द मित्र कमल सुंदर चचलानी ने दिया। कार्यक्रम में ब्रह्मानंद धाम के सभी बुजुर्ग जन ,श्रीमती भारती उतवानी, श्रीमती भारती गिदवानी, वर्षा दुलानी, भावना खुबानी, रितु टवरानी, हर्षा उत्तमचंदानी, रमेश आलवानी, राम विशनदासानी, जैकी तिलोकानी , कमलेश खत्री आदि समाज बंधु उपस्थित थे।