चालिहा महोत्सव में सजाया झूलेलाल जी का बहराना साहिब
बीकानेर-दिनांक 19.07.2023 संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल मातृ शक्ति सत्संग मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आज चौथे दिन बहराना साहब (लकड़ी का मंदिर) सिर पर रख कर घोबी तलाई में घुमाया गया। *जेको चंवदों झूलेलाल, तहंजा थिंदा बेड़ा पार* *आयोलाल झूलेलाल* भजनों के साथ मातृ शक्ति झूम उठी। ट्रस्ट के सचिव तेजप्रकाश वलीरमानी व मनीष भगत ने चालिहा के बारे में बताया। दीप प्रज्ज्वलित भारती गुवालानी, कांता हेमनानी, रूकमणी वलीरमानी, दादी कलावती, अनिल डेम्बला, लक्ष्मी किशनानी, वर्षा लखानी ने किया। झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण दुर्गा धिरानी, निर्मला हरवानी, रूकमणी नवानी, देवी नवानी, गोपी वलीरमानी, चंद्रावती हरवानी, ममता ग्वालानी, आशा गुवालानी, निम्मा वासवानी, पूनम टिकयानी, पूजा सदारंगानी, मुस्कान सदारंगानी, रेखा सदारंगानी, कविता सदारंगानी, मधु सादवानी, मीना सदारंगानी, शालू खत्री, कमला सदारंगानी, पूनम गुवालानी, पीहू वासवानी, सरिता गुवालानी, पल्लवी टिकयानी, मुस्कान किशनानी, हेमा खत्री, जया नवानी, पूजा धिरानी, काजल किशनानी ने किया। हिमानी, पूर्वी, कार्तिक वंशिका, वरूण व निलेश नन्हें बालको ने भी अपनी उपस्थिति दी। ट्रस्ट के किशन सदारंगानी ने बताया कि चालीस दिन तक चलने वाला इस महोत्सव प्रत्येक दिन नवीन कार्यकम आयोजित किये जायेंगे।