साई साध पुरसनराम साहिब(सांभर) का अद्भुत सत्संग: भक्तों में उमड़ा भक्ति का ज्वार, गूंज उठे साई भजन, प्रसाद वितरण से हुआ समापन
बीकानेर, 24अप्रैल 2024: बुधवार, साई साध प्रदीप और माता साध जया के सानिध्य में एक विशाल सत्संग का आयोजन किया गया। श्री रामचंद्र जी मामनानी के निवास, रथखाना कॉलोनी में आयोजित इस सत्संग में बड़ी संख्या में साई भक्त पधारे।
शाम 6 बजे से देर रात तक चले इस सत्संग में भजन, प्रवचन और आरती का आयोजन हुआ। साई जी की कृपा और भक्तों की भक्ति से सराबोर वातावरण में सभी उपस्थित साई भक्तों ने साई भजनों का आध्यात्मिक आनंद लिया।
साईं साध पुरसनराम साहिब के सत्संग में बीकानेर की अमरलाल बहराना मंडली ने अपनी भक्तिमय प्रस्तुतियों से शिरकत करने वालों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री सतीश रिझवानी, राजू मोटवानी, ओम गंगवानी, सुगन चंद तुलसयानी, हेमंत मूलचंदानी, गिरधर गौरवानी, हंसराज मूलचंदानी, ईश्वर गौरवानी, गंगाराम और साई मनीष भगत सहित मंडली के सदस्यों ने अपनी मधुर आवाज और संगीत से भक्तों को भक्तिभाव में डुबो दिया।
सत्संग का शुभारंभ भजन और आरती से हुआ, जिसके बाद साई साध प्रदीप ने प्रवचन दिया। प्रवचन में उन्होंने साई साध पुरसनराम साहिब की शिक्षाओं और उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।
सत्संग के समापन से पूर्व झूलेलाल मंदिर अध्यक्ष श्री सतीश जी रिझवानी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने श्री रिझवानी जी को केक खिलाकर शुभकामनाएं दीं और माता साध जया ने उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की साई साध प्रदीप जी ने सखर पहना कर सम्मान किया।
सत्संग के समापन के बाद भंडारा (प्रसादी) का वितरण किया गया। साई भक्तों ने भंडारा ग्रहण कर प्रसन्नता व्यक्त की।
यह सत्संग आयोजकों द्वारा साई भक्तों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना पूर्ति के लिए आयोजित किया गया था व सत्संग के आयोजकों ने सभी साई भक्तों को इस पावन अवसर पर आने के लिए धन्यवाद दिया।