चालिया महोत्सव के तहत निकाली कलश यात्रा

चालिया महोत्सव के तहत निकाली कलश यात्रा

बीकानेर-दिनांक 18.08.2023 शुक्रवार
संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, मातृ शक्ति सत्संग मंडली, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल* के संयुक्त तत्वावधान में *चालिया महोत्सव* के चौन्तीसवें दिन झूलेलाल जी का जल एवं ज्योति से पूजन मातृ शक्ति सतसंग मंडली की माया सदारंगानी, रेखा सदारंगानी, कौशल्या कारिया, कमला सदारंगानी, देवी नवानी व दादी रूखमणी द्वारा किया गया। पूजन के उपरान्त निज मंदिर से शोभा यात्रा भारतीय सिन्धु सभा महानगर की महिला अध्यक्ष भारती गुवालानी, मंत्री कांता हेमनानी, कोषाध्यक्ष वर्षा लखानी व दादी कलावती के नेतृत्व में निकाली गयी। कलश यात्रा की अगुवाई पीहू वासवानी, मनीष भगत, विद्या गुवालानी, पूनम गुवालानी, आशा गुवालानी, ममता ग्वालानी, शालू खत्री, चन्द्रावती हरवानी, पूजा सदारंगानी एवं मुस्कान सदारंगानी द्वारा की गयी। मंदिर एवं कलश यात्रा में पूनम टिकयानी, लाजवंती ढोलवानी, लता सदारंगानी, दिव्या वलीरमाणी, निर्मला हरवानी, निम्मा वासवानी, दीपिका किशनानी, काजल किशनानी, सिमरन हरवानी, गुंजन खतूरिया, लता आस्वानी व मीना खत्री ने गीतों व भजनो से समां बाधा। नन्हे बालक शिवांश, बालिका हेजल, तनिशा, वंशिका ने भी सम्पूर्ण कलश यात्रा के दौरान सिन्धी बाल गीतों से वातावरण को सुहाना बनाया। धोबी तलाई निज मंदिर से प्रारम्भ होकर बाल भारती, गंगाशहर रोड, बैंक ऑफ इण्डिया, हरियाणा होटल, पार्श्वनाथ प्लाजा, दीप ज्योति मोटर्स, शिव मंदिर, भैरू मंदिर व गली नम्बर 8 से होकर पुनः संत कंवरराम सिंधी समाज ट्रस्ट मंदिर तक कलश यात्रा की सम्पूर्ण व्यवस्था ट्रस्ट के सचिव तेजप्रकाश वलीरमाणी, सिंधु सभा संभाग प्रभारी मानसिंह मामनानी, मोहन सदारंगानी धनश्याम सदारंगानी, किशोर सदारंगानी द्वारा की गयी। सुरेश ग्वालानी ने *बहराणा साहब* की कलश यात्रा के दौरान वाहन चालन में अपना योगदान दिया। भारतीय सिन्धु सभा महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी व धोबी तलाई सिन्धु सभा के अध्यक्ष पवन कुमार खत्री ने प्रेस वार्ता में बताया कि सिन्धी समाज के चालिया महोत्सव के आगामी चरण में धोबी तलाई व पवनपुरी कालोनी व सुदर्शना नगर में प्रभात फेरी निकाली जाएगी।