राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कयामखानी मस्जिद मे वर्षिकोत्सव आयोजित
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कयामखानी मस्जिद बीकानेर मे सत्र 2023-24 वार्षिकोत्सव व भामाशाह पुरस्कार वितरण समारोह आज दिनांक 30-01-2024 को आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्या रा उ मा वी महारानी श्रीमती शारदा परिहार व भामाशाह श्री इशाक मोहम्द व मौहल्ले के नूर मोहम्मद, बशीर अहमद, अलहारखा रहमत अली कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथी थे । मुख्य अतिथियों का स्वागत शाला के प्रधानाचार्य श्री रमेश गहलोत व विजय जी यादव ने किया ने किया । कार्यक्रम की शरुआत वरिष्ठ अध्यापिका नीरज बाला ने माँ सरस्वती के चित्र पर तिलक व माला चढ़ाकर दीप प्रज्ज्वलित किया गया ।
शाला के छात्र छात्राओ ने अनेको गायन , गीत, संगीत, नृत्य की प्रस्तुतिया दी । विद्यालय भवन में शाला परिवार द्वारा तथा मुख्य अतिथियों द्वारा उनका सम्मान शॉल श्रीफल ओढाकर किया गया । तथा सभी मुख्य अतिथियों को भी शॉल व स्मृति चिन्ह देकर शाला के प्राचार्य श्री रमेश गहलोत व प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया । मौहल्ले के समाजिक कार्यकर्ता मदीना बानो का सम्मान शाल व स्मृति चिन्ह श्रीमती नीरज बाला , श्रीमती मोनिका चौधरी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओ को मुख्य अतिथियो द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया । श्री मोनिका साई व दीपिका चौधरी*l ने सभी का तिलक लगाकर सम्मान किया । कार्यक्रम का उद्घोषण शाला के गिरिराज जोशी व दीपिका चौधरी ने किया । कार्यक्रम की तैयारी श्रीमती उर्मिला राजपुरोहित , श्रीमती संतोष मोदी, श्रीमती मोनिका साई व दीपिका चौधरी के नेत्तृत्व मे बच्चो गायन , निर्त्य, डाँस, देशभक्ति गीत की तैयारी कराई गई, कार्यक्रम की रूप रेखा शाला के ,संतोष मोदी, उर्मिला राजपुरोहित, नीरज बाला , द्वारा बनाई गई । शाला के निजी कर्मचारी सहायक सलीम जी का समय व श्रमदान व परिश्रमी सहयोग के लिए UCEO शारदा परिहार, विजय सिंह यादव व आरिफ मोहम्मद द्वारा शॉल ओढ़ाकर व पुरस्कार देकर सम्मानित ।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी व भामाशाह द्वारा कराये गये विद्यालय के कार्य के बारे में शाला के वरिष्ठ सहायक श्री विजय यादव द्वारा दी गई । विद्यालय के अध्यापक आरिफ अली द्वारा भामाशाह को प्रेरित कर पुरुस्कार वितरित कराये गये । कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओ व अभिभावको को कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया । शाला के प्रधानाचार्य श्री रमेश गहलोत ने सभी अतिथियो को कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद ज्ञापित किया तथा छात्र छात्राओ कों भी धन्यवाद दिया ।