अमरापुर दरबार मे फहराई धर्मध्वजा
जयपुर 6 मार्च 2022,चेटीचंड सिंधी मेला समिति ,महानगर जयपुर के द्वारा चेटीचंड कार्यक्रमों के अंतर्गत श्री अमरापुर दरबार में आज धर्मध्वजा फहराई गई ।
महासचिव अशोक सेवानी ने बताया की अमरापुर मंडलाध्यक्ष सतगुरु भगत प्रकाश जी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को कहा कि भगवान श्री झूलेलाल हमें एकता का संदेश देते हैं हमें आपस में प्रेम और भाईचारे से रहना चाहिए ,अपने बच्चों से अपनी मातृभाषा में ही बात करनी चाहिए ।
इससे पूर्व उन्होंने मंत्रोचार के साथ ध्वजा पूजन किया ,साथ ही आगामी सत्र के पंचांग और स्टीकर का विमोचन सतगुरु भगत प्रकाश जी महाराज के कर कमलों से करवाया गया ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ,कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत ठारवानी ,महासचिव अशोक सेवानी ,चंद्रप्रकाश खेतानी एडवोकेट ,कार्यक्रम संयोजक विजय वाधवानी , चंदी राम राघानी ,नरेश लालवानी ,हरीश असरानी ,जितेंद्र असरानी ,मनोज ठाकवानी,दिलीप आसनानी,लक्ष्मण पुरस्वानी ,हेमंत खटवानी ,किशन लाल छतानी ,शोभा बसंतानी , प्रिया ज्ञानानी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।