कोटा के विभिन्न हिस्सों में श्रद्धापूर्वक मनाया शहीद हेमू कालाणी बलिदान दिवस

कोटा के विभिन्न हिस्सों में श्रद्धापूर्वक मनाया शहीद हेमू कालाणी बलिदान दिवस

भारतीय सिंधु सभा कोटा महानगर के संभाग प्रभारी नरेश टहिलियानी ,संरक्षक चन्द्र प्रकाश खूबचंदानी ने बताया कि शहीद हेमू कालाणी का बलिदान दिवस कोटा के आठ स्थानों में शहीद हेमू कालाणी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धापूर्ण मनाया गया, भारतीय सिंधु सभा कोटा जिलाध्यक्ष जय कुमार चंचलानी ने बताया कि अवसर पर कोटा के 1.*स्टेशन क्षेत्र* में हरीश जगवानी , नरेश कारा , 2.*बजरंग नगर क्षेत्र* में मूलचंद तलरेजा, हासा नन्द चावला प्रकाशवीर नाथानी, सुरेंद्र झामनानी, 3.*सिंधी कॉलोनी क्षेत्र* में पुरुषोत्तम छाबड़िया, विजय नेभवानी, 4.*दादाबाड़ी क्षेत्र* में बलराम दासवानी, भारत पुरुस्वानी, किशोर सिधवानी, जेठानंद लालवानी,नन्द राजानी, 5.*महावीर नगर विस्तार क्षेत्र* में शमशेर परमानी , घनश्याम बनवारी 6.*महावीर नगर तृतीय क्षेत्र* में प्रताप बजाज, रमेश चंचलानी 7.*आर के पुरम क्षेत्र* में अनिल टिलवानी, पवन जी 8.*बोरखेड़ा क्षेत्र* में राजेश कृपलानी ने बड़े सौहार्द पूर्ण से मनाया अंत में सभी स्थानों पर प्रसाद वितरण किया गया