बीकानेर में पांच स्थानों पर मनाया जाएगा "शहीद हेमू कालाणी दिवस"

बीकानेर में पांच स्थानों पर मनाया जाएगा  "शहीद हेमू कालाणी  दिवस"

बीकानेर, भारतीय सिन्धु सभा के संभाग संरक्षक श्री श्याम आहूजा ने प्रेस नोट जारी कर बताता की 
  सरकार द्वारा जारी कोविड़ गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए सिन्धु सभा,बीकानेर  की स्थानीय इकाई की कोर कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया है कि इस बार "शहीद हेमू कालाणी  दिवस"जो प्रत्येक वर्ष 21 जनवरी को मनाया जाता है, को नगरश:स्तर पर सिन्धु सभा द्वारा 5 नगरों में किया जायेगा। प्रत्येक नगर के अध्यक्ष व मंत्री इस पावन दिवस पर अपने अपने नगर में इसे मनाने की योजना बनाएंगे।इस क्रम में अमरलाल नगर *(रथ खाना)* में श्री अशोक खत्री व राजेश खेस्वनि एवम सुरेश खेसवानी,सन्त कंवर राम नगर  (धोबी तलाई ) में श्री लक्ष्मन किशनानी व श्रीमती भारती ग्वालानी,हेमू कालाणी नगर ( जेएनवी कॉलोनी ) में श्री गणेश सदारंगानी व श्री महेन्द्र लोकवाणी,सन्त हिरदाराम नगर (मुक्ता प्रसाद) में श्री किशोर मोतियानी व श्री हरीश रूपानी तथा दाहिरसेन नगर ( पवनपुरी) में श्री जगदीश गंगवानी व श्री विजय धीरानी को कार्यक्रम आयोजित करने का दायित्व दिया गया।
इनमे मुख्य रूप से *रँगभरो प्रतियोगिता, पुष्पांजलि, देश भक्ति गीत, दीपमाला,काव्य पाठ व शहीद हेमू कालाणी के जीवन व व्यक्तिव पर चर्चा* शामिल है।