वरूण अवतार झूलेलाल का भजन संध्या कार्यक्रम धूमधाम से मनाया

बीकानेर-दिनांक 16.09.2023 मंगलवार संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, मातृ शक्ति सत्संग मंडली, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट धोबी तलाई के निज मंदिर में भजन सन्ध्या कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इष्ट देव वरूण अवतार झूलेलाल जी की भजन संध्या को मातृ शक्ति सत्संग मंडली की कमला सदारंगानी, भारती गुवालानी, कांता हेमनानी, वर्षा लखानी व पीहू वासवानी ने सुमधुर भजनों व गीतों से सजाया। दीप प्रज्ज्वलित लक्ष्मी किशनानी, चन्द्रावती हरवानी, सिमरन हरवानी देवी नवानी, रूक्मणी नवानी व ज्योति हेमनानी द्वारा किया गया। झूलेलाल जी का माल्यार्पण रजनी गुवालानी, मधु साधवानी, निम्मा वासवानी, दुर्गा धिरानी, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष घनश्याम सदारंगानी व नन्हे बालक कार्तिक ने किया भारतीय सिन्धु सभा महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी व भारतीय सिन्धु सभा धोबी तलाई अध्यक्ष पवन कुमार खत्री ने *सिंधी समाज के धार्मिक कार्यक्रमो* मे चन्द्र दर्शन की महत्ता पर प्रकाश डाला और बताया कि हिन्दू पंचांग विक्रम संवत के अनुसार प्रत्येक चन्द्र दर्शन पर मंदिर में कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जायेगा।