दें सलाह और जीते गिफ्ट वाउचर्स

दें  सलाह और जीते गिफ्ट वाउचर्स

बीकानेर ,पिछले दिनों दुबई से भारत पधारे सिंधी फिल्म प्रोडूसर श्री सतीश चांदवानी  ने www.sujagusindhi.com के कार्यालय पर फ़ोन कर जानकारी देते हुए बताया की सिन्धी सांस्कृतिक ,भाषा और म्यूजिक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से " सिन्धी कल्चरल ग्रुप " दुबई द्वारा शुक्रवार 29 अक्टूबर 2021 से एफएम एयरवेव्स पर दुनिया के पहले सिन्धी रेडियो संगीत और टॉक शो - " सिंधी सुरीली महफ़िल " दुबई के VIBE FM 105.4 और फेसबुक पर पूरे विश्व में प्रत्येक शुक्रवार दुबई  समय अनुसार दोपहर 3 बजे  से 4 बजे  निरंतर प्रसारित हो  रहा है । 

 सुने " सिंधी सुरीली महफ़िल " दे सलाह और जीते गिफ्ट वाउचर्स 

श्री सतीश चांदवानी  ने आगे जानकारी देते हुए बताया की  सप्ताह में एक बार प्रसारित होने वाले कार्यक्रम  " सिंधी सुरीली महफ़िल "का श्रोता बेसब्री से इंतज़ार करते है और विभिन्न स्टोर्स और रेस्टोरेंट्स में  कार्यक्रम का लाइव प्रसारण चलाया जाता है । कार्यक्रम को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से श्रोताओं से सुझाव आमंत्रित किये जा  रहे है और बेहतर सुझाव देने वालो को गिफ्ट वाउचर्स दिए जा रहे है ।