सीवर लाईन चैम्बर खुले रहने पर होगी कार्यवाही
बीकानेर ,जिला कलक्टर ने नगर निगम प्रशासन को शहर के खुले सीवर लाइन चैम्बर का सर्वे करने के निर्देश दिए और कहा इन चैम्बर से यदि दुर्घटना होती है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में जिले के राष्ट्रीय राजमार्गों पर हुए अवैध कट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, राष्ट्रीय राज मार्गों से लगती ग्राम पंचायतों के पशुओं के सींग पर रेडियम टेप लगवाने तथा इन राजमार्गें के किनारे संचालित ढाबों से 250 मीटर पहले रेडियम साइनेज लगाने के दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अलावा उन्होंने फड़ बाजार में बैठकर सब्जी विक्रय करने वालों के पीलर के निर्माण कर प्लेट फार्म बनाने के निर्देश निगम प्रशासन को दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, उप अधीक्षक यातायात अजय सिंह शेखावत, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग मुकेश गुप्ता, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर,एनएचएआई के अधीक्षण अभियन्ता पीयुष रंजन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मोहम्मद अबरार पंवार, अधीक्षण अभियन्ता यूआईटी सुरेश बेनीवाल, यातायात निरीक्षक रमेश सर्वटा,, एडीईओ सुनील बोड़ा, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग वीरेन्द्र नैत्रा सहित विभिन्न विेभागों के अधिकारी उपस्थित थे।