संत के सान्निध्य में सिंधी समाज, सनातन धर्म की ओर बढ़ रहा कदम

बीकानेर में संत दिनेश जी महाराज का आगमन, सत्संग और पुस्तक विमोचन का आयोजन
बीकानेर ब्रह्मलीन सन्त शिरोमणी गुरुदेव धन्नू फकीर जी के पावन श्री राम दरबार एटा से गद्दीनशीन हुए संत श्री दिनेश जी महाराज के बीकानेर में आगमन पर दिनांक 19 नवम्बर (मंगलवार) को सांय पवनपुरी सुदर्शना नगर स्थित झूलेलाल मंदिर में महासत्संग का आयोजन किया गया है जिसमे अमरलाल मंदिर ट्रस्ट बहराणा मंडली तथा मातृ शक्ति के द्वारा भी भजन कीर्तन किया गया।
इस अवसर पर दिनेश जी महाराज का आदर सत्कार पुष्प वर्षा और माल्यार्पण से किया गया।
पहले बार पधारे संत जी ने गुरु महिमा, उनकी सीख पर चलने की महता बताते हुए गुरु भजनों से उपस्थित सभी संगत को भाव विभोर कर दिया। वर्तमान समय में अपने बच्चों को सनातन धर्म की ज्योत जागृत रखते हुए उन्हें धार्मिक ग्रंथों को पढ़ने, समझने तथा अपने जीवन में उतारने की जरूरत के बारे में बताया।
इस अवसर पर सिंधी समुदाय के नवोदित लेखक हार्दिक तलरेजा की अंग्रेजी में लिखित पुस्तक *द गोल्डन आईलैंड* का विमोचन भी दिनेश जी महाराज द्वारा किया गया।
श्री अमरलाल मंदिर ट्रस्ट बहराणा मंडली की तरफ से सतीश जी रिझवानी ने सभी सदस्यों की तरफ से आभार व्यक्त किया।
सिंधी समाज की तरफ से मामसिंह मनमानी, लालचंद तुलसियानी , मनुमल सदारंगानी, हरीश, देवानंद, सतीश रिझवानी, दीपचंद सादरंगनी, गीता लालवानी, कसक रिझवानी, हेमा वलीरममणि, काजल लोकवाणी आदि अनेकों भक्तजनों की उपस्थिति रही।
कंचन तलरेजा तथा डॉ चन्दन तलरेजा के सभी का आभार व्यक्त किया।