निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए श्री सुरेश ईनानी

पूज्य सिंधी पंचायत, सेक्टर-6, जोन-64 से जोन-69, मानसरोवर (रजि.) के द्विवार्षिक चुनाव में श्री सुरेश ईनानी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। ईनानी ने उपस्थित समाजबंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक एकता एवं विकास के लिए सबको साथ लेकर समाजहित के कार्य करेंगे। उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र मेठवाणी को मंदिर प्रबंधक समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। चुनाव अधिकारी अशोक रावतानी की देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुए। श्री झूलेलाल मंदिर परिसर में आयोजित साधारण सभा की बैठक में महामंत्री कन्हैयालाल रामचंदानी ने वार्षिक प्रतिवेदन में मंदिर में करवाए गए विकास कार्य एवं वर्षपर्यन्त मनाए गए त्यौहारों की विस्तृत जानकारी दी। कोषाध्यक्ष जगदीश दुसेजा ने आलोच्य कलैंडर वर्ष 2021 प्राप्तियों व भुगतान का मदवार लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। अल्पहार के साथ बैठक संपन्न हुई।