ग्रीष्मकालीन अवकाश में चलेंगी सिन्धी बाल संस्कार शिविर - तीर्थाणी राष्ट्रीय पर्व चुनाव में करें शत प्रतिशत मतदान- बैठक में लिया संकल्प

ग्रीष्मकालीन अवकाश में चलेंगी सिन्धी बाल संस्कार शिविर - तीर्थाणी राष्ट्रीय पर्व चुनाव में करें शत प्रतिशत मतदान- बैठक में लिया संकल्प

उदयपुर- 24 अप्रेल- भारतीय सिन्धु सभा की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाश में देश भर में सभी ईकाईयों की ओर से पूज्य सिन्धी पंचायत, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के सहयोग से 15 दिवसीय सिन्धी बाल संस्कार शिविरों का आयोजन किया जायेगा। संत महात्माओं की आर्शीवाद से धार्मिक केन्द्रों पर भी ऐसे शिविरों में सहयोग किया जायेगा। उक्त विचार सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने सनातन मन्दिर में आयोजित बैठक में प्रकट किये। उन्होनें कहा कि महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन जी के मार्गदर्शन में आयोजित मातृ शक्ति सम्मेलन में समाज हित में 11 बिन्दुओं के प्रस्ताव पारित किये गये हैं जिन्हें समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाने के लिये मातृशक्ति के संभाग सम्मेलन भी आयोजित कर निर्णय लिये जायें व सनातन संस्कारों के लिये जन जागरण किया जाये।
 संभाग प्रभारी प्रकाश फूलानी ने कहा कि वर्तमान में देश में चल रहे मतदान के लिये हम संकल्प लें कि शत प्रतिशत मतदान हो। नये मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक लेकर मतदान करवाना है यह राष्ट्रहित में आवश्यक है।
 प्रदेश संरक्षक सुरेश कटारिया ने कहा कि संगठनात्मक गतिविधियों में निरंतर प्रदेश पदाधिकारियों का प्रवास हो रहा है एवं सिन्धु दर्शन तीर्थयात्रा हेतु लेह लद्धाख से पूरा देश जुड गया है। युवा व मातृशक्ति की ईकाईयां भी निरंतर सक्रियता से कार्यक्रम में भाषा, साहित्य व संस्कार बढ रहे हैं।
 बेठक की शुरूआत आराध्यदेव झूलेलाल, भारत माता व हेमू कालाणी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। स्वागत भाषण नानकराम कस्तूरी व आभार विजय आहूजा ने दिया। मंच का संचालन मोहनी साधवाणी ने किया। संगठन गीत रमा ख्याणी व जया पहलवाणी ने प्रस्तुत किया। 
 बैठक में गुरूमुख कस्तूरी, डॉ. मनोहरलाल कालरा, किशोर पाहूजा, अशोक मंदवानी, कमलेश चैनानी, उर्मिल नंदवानी, चन्द्रप्रकाश मंघनानी, जितेन्द्र तलरेजा, मुकेश खिलवानी, हरीश चावला, लजा रामेजा, भारती, अशोक खतूरिया, महेन्द्र कश्यप, सुरेश खुराना सहित अलग अलग संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।