संत कंवर राम की बरसी: भक्ति और श्रद्धा का संगम

बीकानेर में संत कंवर राम की बरसी को सिंधी समाज ने बड़े ही श्रदापूर्वक मनाया। आज दिनांक 24.11.24 को आयोजित इस कार्यक्रम में संत के जीवन और उपदेशों को याद किया गया।
मंदिर को सजाया गया:
कंवर राम मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। सुबह 10 बजे झंडारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कंवर राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ढालू राम केशवानी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
भजन और संगीत:
बहराना मंडली के कलाकारों ने भक्तिमय भजन गाकर माहौल को भक्तियमय कर दिया। सुगंनचंद तुलसियानी, गिरधर गोरवानी, देवानंद केसवानी, राजू मोटवानी और वीरू तुलसियानी के सुरों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। हेमंत मूलचंदानी, गंगा राम बोरिया और देवांश गोरवानी ने संगीत के माध्यम से संत के प्रति श्रद्धा व्यक्त की।
संत के जीवन मूल्य: अमरलाल मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश रिझवानी, सिंधी समिति के हेमंत गोरवानी और हंसराज मूलचंदानी ने संत कंवर राम के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संत कैसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं।
भंडारे का आयोजन:
इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। बाबू चंदानी, मानसिंह मामनानी, किशन मोतियानी, लेखराज, दिलीप मनसुखानी, हरिशचंदानी, चंद्र रामानी, दिलीप खेसवानी, नरेश मामनानी, जितेंद्र चंदानी, राजकुमार रामानी, विक्की चंदानी, प्रेम मामानानी और जेठालाल सहित कई लोगों ने सेवा कार्य किया।