अमर शहीद मंदिर में वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि
बीकानेर ,12. 12 .2021,सीडीसी बिपिन रावत सहित देश के 13 जांबाज़ वीर शहीदो के अकाल मृत्यु पर अमर शहीद सन्त कंवरराम मंदिर रथखाना में ट्रस्ट द्वारा सुबह 11बजे वीर सपूतों को श्रदांजलि व पुष्पांजलि देने का कार्क्रम रखा गया ,कार्यक्रम मे किशोर मोतियानी, सुगनचंद तुलस्यानी, अजय बारूपाल हेमन्त मूलचंदानी ने देशभक्ति गीत गाये, अध्य्क्ष सुंदरलाल मामनानी व सचिव सतीश रिझवानी ने सेना प्रमुख विपिन रावत के जीवन काल पर प्रकाश रखा। चन्द्र मामनानी ,विजय एलानी ने समाज के युवाओं के ऐसे वीर सपूतों से प्रेरणा लेने की सीख दी। श्रदांजलि सभा मे प्रेम मामनानी,हीरालाल खतुरिया,ढालूमल खेस्कवानी,लाजवंती, सीमा, लक्ष्मण किशनानी, ममता,सुरेश केसवानी,आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
ऑनलाइन दी श्रद्धांजलि
भारतीय वायु सेना के एक्स-कारपोरल श्री श्याम सुंदर आहूजा शहीदों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अस्वस्थता के कारण न पहुंच पाने के कारण अपनी श्रधांजलि ऑनलाइन देते हुए कहा की "श्रद्धांजलि के पुष्प व्यथित ह्रदय से प्रेषित कर रहा हूँ! भारतीय सेनाओं के इतिहास में सबसे अपूरणीय क्षति। हमारे सर्वश्रेष्ठ सूरमाओं को याद करके हर भारतीय आज ह्रदय से दुखी है। पर शहीद कभी मरते नही वे सदैव अमर रहते हैं।देश के इन जांबाजों को हमारा अंतिम सैल्यूट!
शहीदों की चिताओं पर
लगेंगे हर बरस मेले
वतन पे मिटने वालों का
यही बाकी निशाँ होगा