साधु वासवानी मिशन की दीदी कृष्णा जी का दिव्य सत्संग जयपुर में

जयपुर 29 सितंबर 2023
साधु वासवानी मिशन की प्रमुख दीदी कृष्णा जी का दिव्य सत्संग 8 अक्टूबर 2023 रविवार को जवाहर नगर के एम.पी .एस. स्कूल के ऑडिटोरियम में शाम 6:00 बजे से होगा ।कार्यक्रम संयोजक एन .आर. आई. उद्योगपति मोहन गुरनानी ने बताया कि साधु वासवानी मिशन विश्व प्रसिद्ध मानवतावादी संगठन है, साधु वासवानी मिशन का मुख्यालय पुणे में है इस केंद्र की शाखाएं देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी कार्यरत हैं । मिशन शिक्षा के क्षेत्र में विशेषकर नारी शिक्षा के क्षेत्र में, चिकित्सा के क्षेत्र में तथा सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में मानव जगत की सेवा करता है। उन्होंने बताया कि दीदी कृष्णा के प्रवचनों में शाकाहारी बनें तथा मानव जीवन में शांति कैसे प्राप्त हो आदि पर व्याख्यान होंगे ।दीदी कृष्णा के प्रवचनों से पूर्व मुंबई की सुप्रसिद्ध सिंधी गायिका काजल चंदीरामानी सिंधी भजनों की सरिता बहाएंगी।
इस कार्यक्रम में जयपुर के सिंधी समाज के गणमान्य व्यक्ति,चिकित्सक ,वकील ,चार्टेड अकाउंटेंट और प्रमुख व्यक्ति सम्मिलित होंगे।
उल्लेखनीय है कि दीदी कृष्णा जी के प्रवचनों से प्रभावित होकर लोगों ने मांसाहार छोड़ शाकाहार अपनाया है।