सिंधी संत भगत कवर राम की पुण्य तिथि की पूर्व संध्या पर वेबिनार
सिंधी कल्चरल सोसायटी जोधपुर के तत्वावधान में "संत शिरोमणि भगत कंवर राम की शहादत का सिंध के आवाम पर असर" विषय पर उनकी पुण्य तिथि की पूर्व संध्या 31 अक्टूबर , रविवार को साय4:00 बजे जूम पर वेबिनार का आयोजन किया गया है. सोसायटी के अध्यक्ष श्री गोविंद करमचंदानी ने बताया की मुख्य वक्ता केंद्रीय साहित्य अकादमी अवार्ड से सम्मानित एवं वयोवृद्ध साहित्यकार श्री हीरो ठकुर होंगे जबकि अखिल भारतीय सिंधी बोली ऐ साहित्य सभा नई दिल्ली की महासचिव एवं लेखिका श्रीमती अंजलि तुलसियानी, महाराष्ट्र विधान परिषद् के पूर्व सदस्य एवं महाराष्ट्र सिंधी अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष डॉक्टर गुरमुख जगवानी, वरिष्ठ रंगकर्मी श्री हरीश देवनानी और इंदौर की लेखिका एवं रंगकर्मी श्रीमती विनीता मोटवानी सहित अन्य वक्ता इस पर अपने विचार रखेंगे, संचालन श्रीमती रमा आसवानी करेंगी.
साभार :श्री हरीश देवनानी