सिन्धी समाज बेसब्री से इंतज़ार कर रहा "लाल साईं उडे्रो लाल ' ' नाटक का
सिन्धी नाटक "लाल साईं उडे्रो लाल ' ' का सवाई माधोपुर में 25 दिसम्बर , 2021 को मंचन होगा
हिन्दू सिन्धी अपने धर्म की रक्षा करने के लिए अपनी ज़मीन छोड़कर यहां आए तब से ही इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि हमारी सिंधियत, हमारी भाषा बनी रहे ,हमारी संस्कृति बनी रहे इसके लिये जयपुर के साहित्यकार सर्व श्री रमेश रंगाणी और गोबिन्द राम "माया" द्वारा लिखित एवं श्री दिलीप रामचन्दाणी द्वारा निर्देशित सिन्धी नाटक " लाल साईं उडे्रो लाल " का सवाई माधोपुर के " बंसी मैरेज गार्डन " में दिनांक 25 दिसम्बर ,2021 , शनीवार को भव्य स्तर पर मंचन किया जायगा । सवाई माधोपुर मे इतने वृहद स्तर पर सिन्धी नाटक प्रथम बार मंचित किया जायगा जिसके लिये वेहां का सिन्धी समाज 25 दिसम्बर का बड़ी बेसब्री से इन्तजा़र कर रहा है । इस नाटक मे सिंन्धी समाज के इष्ट देव भगवान श्री झूलेलाल जी के अवतार से समाधि तक की संपूर्ण जीवनी का नृत्य ,संगीत व नाटक द्वारा सजीव चित्रण जयपुर के लगभग तीस कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इस नाटक की मुख्य भूमिकाओं में रमेश रंगाणी, दिलीप रामचन्दाणी ,संतोष मूलवाणी , कविता सचदेव ,हेमंत खटवाणी, कुमारी निकीता कलवाणी, पूजा चान्दवाणी, चांदनी थावाणी ,हेमा मलाणी, आदित्य किशन खत्री , एन के आसूदाणी राजकुमार मेंघाणी ,व अन्य कलाकारों ने निभाई है , प्रकाश व्यवस्था श्री शहज़ोर अली,संगीत व्यवस्था श्री संतोष मूलवाणी , रुप सज्जा श्री रवि बांका ,वस्त्र व्यवस्था श्रीमती कविता सचदेव एवं संयोजन श्री हेमंत खटवाणी का रहेगा ।
साभार:गोबिन्द राम "माया" एवं श्री दिलीप रामचन्दाणी