प्रभात फेरी में चलना प्रभु की सेवा

प्रभात फेरी (आठवां दिन)
पाली राजस्थान, 12-12 -2021, ठकुर साईं मनीष लाल साहिब साईं भरूच वालों ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान झूलेलाल चालीहा व्रत (नाहिरी माह) के अवसर पर 40 दिवसीय प्रभात फेरी देश भर के विभिन्न हिस्सों में मनाई जा रही है इसी क्रम में पाली में प्रभात वेले 5-30 बजे श्री झूलेलाल-ठकुर आसनलाल मंदिर पी & टी कालोनी से प्रारंभ होकर सिन्धी कालोनी झूलेलाल मन्दिर में दर्शन कर वापस 7 बजे मंदिर में संपन्न होती है । तत्पश्चात
फेरी से वापस आने के बाद मन्दिर में पल्लव ( अरदास ) के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है ।
ठकुर साईं मनीष लाल साहिब ने अपने प्रवचन में बताया की प्रभात फेरी में चलना भी प्रभु की सेवा है, हम प्रभात वेले उठकर नाम जपें ऐसा नहीं कर पाते परन्तु प्रभात फेरी में हम अपने ईष्ट देव भगवान झूलेलाल जी का नाम 1008 बार से भी ज्यादा जपते है ये कृपा ही तो साँई जी की कृपा है ।