पंचामृत से होगा भगवान गणेश का अभिषेक

Lord-Ganesha-will-be-anointed-with-Panchamrit

पंचामृत से होगा भगवान गणेश का अभिषेक

कोटगेट सट्टा बाजार स्थित श्री ब्राह्मण स्वर्णकार गणेश मंदिर ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार को गणेश जन्मोत्सव के तहत धार्मिक अनुष्ठान होंगे। ट्रस्टी रामस्वरुप सोनी ने बताया कि प्रात: चार बजे व दोपहर 12 बजे गणेश प्रतिमा पर पंचामृत से अभिषेक होगा। महाआरती के बाद भक्तों में प्रसाद वितरण होगा। गणेश सोनी ने बताया कि कोविड गाईडलाइन के तहत भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा।

aap ka swagt hai