सिन्धी अकादमी द्वारा मासिक अदबी गोष्ठी का आयोजन
जयपुर, 28 मार्च (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 28 मार्च, 2023 को झालाना संस्थानिक क्षेत्र, जयपुर स्थित अकादमी संकुल में मासिक अदबी गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता जयपुर की साहित्यकारा नन्दिनी पंजवानी ने की। गोष्ठी में जयपुर की साहित्यकारा डॉ0 गायत्री ने ’पदमश्री प्रो0 राम पंजवाणी (शख्स ऐं शख्सियत)’ विषय पर आलेख प्रस्तुत किया। जयपुर की श्रीमती हिना सामनानी ने ’नई शिक्षा नीति जे तहत बारनि खे सिन्धी भाषा सां कींअ जोड़जे’ लेख के रूप में सुन्दर वर्णन किया। जयपुर की श्रीमती वंदिता आहूजा ने कविता ’आरसी’, ’हिकु तरफो प्यार’, ’आजादी (डाडे-पोटे जो संवाद)’ प्रस्तुत की।
गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार डा.खेमचंद गोकलानी, रमेश रंगानी, गोबिन्दराम माया, डा.माला कैलाश, पूजा चन्दवानी, कविता सचदेव, पार्वती भागवानी, माया वसंदानी, महेश किशनानी, मनोज आडवानी, हर्षा पंजाबी, नरेश कुमार माखीजा, दयालदास ईसराणी तथा सिन्धी भाषी साहित्यकार, पत्रकार, अकादमी के पूर्व सदस्य एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। गोष्ठी का संचालन श्रीमती हिना सामनानी ने किया।