हिंदी शार्ट कॉमेडी फिल्म ठरकी छोरे का हुआ शुभ मुहूर्त
बीकानेर ,वी एम एच फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही हिंदी शार्ट कॉमेडी फिल्म ठरकी छोरे का आज शुभ मुहूर्त हुआ। मुहूर्त शार्ट पर ही कलाकारों ने दमदार अभिनय कर अपनी अभिनय क्षमता से शूटिंग देख रहे दर्शकों को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। फिल्म का निर्देशन अमरजीत सिंह गिल और सह निर्देशक विनय तंवर करेंगे।
अनुभवी अभिनेता व निर्देशक विनय तंवर ने जानकारी देते हुए बताया की वी एम एच फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही हिंदी शार्ट कॉमेडी फिल्म 'ठरकी छोरे 'एक शोर कॉमेडी फिल्म के साथ सामाजिक सन्देश देने वाली फिल्म जल्द ही दर्स्को के सामने यूट्यूब का माद्यम से प्रदर्शित होगी। फिल्म में मुख्य भूमिका में विनय तंवर ,मनीष फ़ुलिआ ,शानू मवानी ,सुनील सैनी ,राधेश्याम सोलंकी , सुशिल तंवर ,कासिम बीकानेरी,अर्जुन, ताराचंद सोलंकी ,सोहिल खान ,द्रोण ,जतन सिंह सोलंकी ,गिरिराज रंगा फिल्म के निर्माता हर्षित तंवर ने बताया की फिल्म जल्द ही दर्शकों तक होगी। फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर ओझा ने बताया की फिल्म भरपूर है।