संत गंगाराम साहिब का तीन दिवसीय 131 वां वरसी मेला शुरू

संत गंगाराम साहिब का तीन दिवसीय 131 वां  वरसी मेला शुरू

जयपुर 20मार्च 2024
सिंधी  समाज के प्रमुख संत श्री  गंगाराम साहिब का तीन दिवसीय वरसी मेला आदर्श नगर के गीता भवन में शुरू हुआ ।मेला प्रमुख मोहन गंगवानी ने बताया कि बुधवार को घटस्थापना और वैदिक मंत्रों के साथ हवन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्जवलन से हुआ । मेला संयोजक मोहन गंगवानी सहित नारायण गंगवानी ,अशोक गंगवानी ,हेमनदास ने धर्म ध्वजा फहराई , तुहिंजो नाम आधार टिपणो (पंचांग )का विमोचन किया गया।
सनातन धर्म पद्धति अनुसार सिंधी रीति-रिवाजों से मुंडन संस्कार ,जनेऊ संस्कार और सामूहिक फेरे हुए।

जोधपुर की अशोक भाटी एंड पार्टी ने बहिराणा साहिब की झांकी सजाई ।अमरापुर दरबार की संत मंडली ने अपने सत्संग में कहा कि संतों का संग कुमार्ग से बचाता है ।मनुष्य जन्म कई जन्मों के बाद मिलता है ।इस जन्म में सेवा और सत्संग करके अपना जीवन सुधारना चाहिए।लगी आ लगी आ दिल तोसां लगी आ ....., सिंधीन जा मेला लगंदा ही रहंदा...गाकर बालकों ने सिंधी गीत प्रस्तुत किए। महिलाओं की ओर से लाडे और सिंधी नृत्य छेज प्रस्तुत किए गए।
 महा आरती का आयोजन हुआ।स्थानीय विधायक रफीक खान ,डॉक्टर अमित माथुर , राजकुमार संगतानी ,नारायण शेवानी सहित कई गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए।कटनी की बालक मंडली के गोरधन- दिलीप उदासी ने सिंधी संगीत की सरिता बहाई।

 मेला प्रमुख मोहन गंगवानी ने बताया कि सामाजिक सरोकार के तहत 21 मार्च गुरुवार को सुबह 10:00 बजे निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा, जिसमें डॉक्टर अमित माथुर,डॉक्टर अंजू माथुर , डॉ आलोक  निशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे,अन्य धार्मिक आयोजन भी होंगें।