घर में आयो आहे झूलेलाल लगी वहीं मौज वहिया

घर में आयो आहे झूलेलाल लगी वहीं मौज वहिया

बीकानेर दिनांक 05.04.2024 शुक्रवार संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, मातृ शक्ति सत्संग मंडली, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल भारतीय सिंधु सभा के संयुक्त तत्वावधान में चेटीचंड महोत्सव के चौथे चरण में भजन संध्या का नेतृत्व धोबी तलाई मातृ शक्ति सत्संग मंडली की अध्यक्ष दादी रुक्मणी, भारती गुवालानी, रजनी गुवालानी, मनीष भगत, कांता हेमनानी, देवी नवानी, वर्षा लखानी व कमला सदारंगानी के सानिध्य में किया गया। झूलेलाल जी का माल्यार्पण विद्या गुवालानी, निर्मला हरवानी, माया मनसुखानी ने किया। दीप प्रज्ज्वलित काजल किशनानी, मुस्कान किशनानी, निम्मा, नेहा धिरानी, दिलीप मनसुखानी व तेज प्रकाश वलीरमानी ने किया। नन्हें बालक खुशी व यश ने मंजीरा यंत्र बजा कर सहयोग दिया। ट्रस्ट के किशन सदारंगानी ने बताया कि शुक्रवार को आटे का मोदक बना कर तिलक, इलायची व लौंग लगाकर परम्परा अनुसार मोदक व आटे से बनी ज्योत को प्रज्ज्वलित कर व झूलेलाल के प्रतीक स्वरूप चित्र को थाल में सज़ा कर सिर पर रख कर घर-घर घूमाया गया। समापन में ज्योति व मोदक को निज मंदिर के जलकुंड में विसर्जित कर देश में खुशहाली और अमन की कामना की। पांचवें चरण में रविवार को सुदर्शना नगर स्थित हिंगलाज माता के मंदिर में प्रातः भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।