राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में मासिक अदबी गोष्ठी आयोजित

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में मासिक अदबी गोष्ठी आयोजित

 राजस्थान सिन्धी अकादमी,जयपुर

जयपुर, 29 अक्टूबर (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में भारत रत्न एवं लौह-शक्ति-द्वय सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं श्रीमती इन्दिरा गाँधी को समर्पित मासिक अदबी गोष्ठी का आयोजन अकादमी संकुल में किया गया।

गोष्ठी के मुख्य वक्ता समाजसेवी श्री मोहन नानकानी ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय एकता के उद्भव और देश की स्थितियों के संबंध में प्रकाश डालते हुये लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल और श्रीमती इन्दिरा गाँधी के व्यक्तित्व एवं कृतत्व पर विस्तार से संस्मरण बताये। कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ साहित्यकार श्री हरीश करमचंदाणी ने गोष्ठी के विषय पर प्रस्तावना प्रस्तुत की और सरदार पटेल और श्रीमती गाँधी द्वारा देश की एकता और अखण्डता के लिये किये गये कार्यों के संबंध में विस्तार से बताया।

गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुये ब्यावर के वरिष्ठ साहित्यकार प्रो0अर्जुन कृपलानी ने सरदार पटेल और श्रीमती इन्दिरा गाँधी के जीवन को रेखांकित करते हुये देश की एकता के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला। गोष्ठी में डा.माला कैलाश ने ’सुन्दरी उत्तमचंदानीअ जे रचिनाउनि जी साहितिक परख’ के संबंध में विस्तार से बताया। श्रीमती वीना प्रियदर्शना ने कौमी एकता पर काव्य पाठ किया। श्री श्याम गोवरानी ने लघु कथा ’धीअ जी पीड़ा’ प्रस्तुत की।  

गोष्ठी में सिन्धी भाषी साहित्यकार, पत्रकार, अकादमी के पूर्व सदस्य एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।