भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभा यात्रा

भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभा यात्रा

बाड़मेर,शहर के गुरु द्वारा रोड स्थित पूज्य लाल साहिब मन्दिर में भगवान झूलेलाल जी के 1072वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर पूज्य लाल साहिब मन्दिर ऐ पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा आयोजन किया जा रहा है जिसमें शुक्रवार को माताओ व बहनों द्वारा वाहन रैली   निकाली गई जिसमें समाज की महिलाओं ने बढ चढ़कर भाग लिया रैली को विधायक मेवाराम जैन ,युवा पार्षद राजीव तनसूखानी, ओम शांति भवन के प्रमुख बबिता जी,पवन राजवानी, भगवान दास आसवानी, नारायण दास कटारी व भगवान दास ठारवानी,रवि सेवकानी, विजय लालवानी, सुनील सेवकानी, जीतू कोजानी,दीपक तनसूखानी, नरेश चाण्डवानी, देवानन्द भैरवानी,तरुण बालवानी, कुनाल केवलानी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया  रैली शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई पुनः मन्दिर में विसर्जित हुईं रैली का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया मिडिया प्रभारी सवाई छुटवानी ने बताया कि चेटीचंड पर्व की पूर्व संध्या पर सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शाम 6 बजे प्रतिभा, भामाशाह, समाजसेवी, पत्रकारों का सेठ नारूमल सिंधु रत्न द्वारा सम्मानित किया गया कार्यकम पूज्य साँई श्री संजय देव जी अहमदाबाद, विधायक मेवाराम जैन के आतिथ्य में प्रारम्भ हुआ तथा होजमालो रंगारंग कार्यकम में जोधपुर के कलाकार स्टार दीपिका ने खूब तालियां बटोरी रात्रि में शानदार आतिशबाजी कर  नववर्ष व चेटीचंड पर्व की बधाईयाँ दी गई इस अवसर मंदिर के बाबा साहब गुलाबचंद खूब चंदानी, पवन राजवानी, भगवान दास आसवानी,नारायण दास कटारी, घनश्याम दास तनसूखानी ,प्रकाश कोटवानी, मिरचूमल कृपलानी, तुलसीदास केवलानी, गोविन्द राम लालवानी, पेशुमल खेमाणी, हरदास वृजाणी, कोडूमल सावनानी, बनाराम वाधवानी, गुलाबचंद खूबचंदानी, कन्हैयालाल चाण्डवानी, प्रताप सेवकानी ,टीकम दास कृपलानी ,भगवान दास ठारवानी रवि सेवकानी, जीतू कोजानी, विजय लालवानी, सुनिल सेवकानी, कुनाल केवलानी, दीपक तनसूखानी सहित कई गणमान्य मौजुद रहे सवाई छुटवानी ने बताया कि शनिवार को ध्वजारोहण के साथ मेले का आगाज़ होगा सुबह 8.00 बजे मंदिर में पूज्य साँई श्री संजय देव जी अहमदाबाद के सानिध्य में भजन कीर्तन व महाआरती कर ध्वजारोहण किया जाएगा धवजारोहण के बाद सुबह 10 बजे दो पहिये वाहन रैली, व आम लंगर होगा तथा जसेदर धाम पर झूलेलाल किकेट टाफी का फाइनल मैच आयोजित किया जाएगा व शाम को मंदिर से भव्य विशाल शोभा यात्रा का आयोजन रहेगा जिसमें भगवान झूलेलाल रथ के साथ 11झाँकियाँ सम्मिलित होगी व डीजे के धुन पर समाज के वरिष्ठ जन व युवा भाग लेगे इस अवसर पर मन्दिर को रंग बिरंगी लाइटो व फरियो से सजाया गया तथा शहर के विभिन्न मार्गो पर स्वागत द्वार व शुभकामनाओ के बैनर लाल पताकाओ से शहर को सजाया गया।