धूमधाम से मनेगा बलिदानी हेमू कालाणी का जन्म शताब्दी उत्‍सव, एक लाख लोग शामिल होंगे:- मुकेश् लख्यानी

धूमधाम से मनेगा बलिदानी हेमू कालाणी का जन्म शताब्दी उत्‍सव, एक लाख लोग शामिल होंगे:- मुकेश् लख्यानी

बीकानेर,बलिदानी हेमू कालानी का जन्म शताब्दी समारोह राजधानी भोपाल में उत्साह के साथ मनाया जाएगा। सिंधी समाज इसे महाकुंभ का रूप दे रहा है। इसमें करीब एक लाख लोग शामिल होंगे। भारतीय सिंधु सभा द्वारा आयोजित इस समारोह में  सांसद शंकर लालवानी सहित अनेक संत , जनपतिनिधि           विशिष्टजन शामिल होंगे। बीकानेर आये भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय  प्रभारी मुकेश लख्यानी ने बताया की  हेमू कलानी जन्मशताब्दी वर्ष ३१ मार्च को भोपाल मे  समापन होगा जहां  बीकानेर से अधिकाधिक संख्या मे भाग लेने को कहा। पवनपुरी स्थित झूलेलाल मंदिर मे राष्ट्रीय प्रभारी मुकेश लख्यानी  जी का सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष कमलेश सत्यानी, टीकम पारवानी,  श्याम आहूजा आदि द्वारा स्वागत किया गया। बैठक मे मान सिंह मामनानी, हसानंद मगवानी, विजय एलानी, दिलीप मनसुखाणी,कैलाश गुवालानी , अनिल् डेंबला इत्यादि गणमान्य  उपस्थित थे।