सिंध के अमर शहीद संत कंवर राम की बरसी श्रद्धापूर्वक मनाई

सिंध के अमर शहीद  संत कंवर राम की बरसी श्रद्धापूर्वक मनाई

बीकानेर, रथ खाना कॉलोनी स्तिथ अमर शहीद संत कंवर राम मंदिर में संत कंवर राम की बरसी का आयोजन मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया गया। 

सुबह सुन्दर मामनानी, विजय एलानी, राजा आहूजा,मान सिंह मामनानी, प्रेम मामनानी द्वारा झंडारोहण  किया गया। 

सुगनचंद  तुलसयानी, दौलत हरवानी, दीपक आहुजा, अशोक वाधवानी   द्वारा  अख्या व जल पूजन किया गया । इसके पश्चात  भजन संगीत में   राजू मोटवानी , हेमंत मूलचंदानी, ओम गंगवानी,  सुगन चंद तुलस्यानी, ढालू  केसवानी, गिरधर गोरवानी  लीलाराम  चंदानी, देव केसवानी, रमेश आहूजा किशोर मोतियानी  दादी वीणा आदि ने भक्ति गीत गाये। 
कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे पधारे श्रदालुओ ने संत कंवर राम को नमन कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। 
भंडारे में  दीपक आहूजा, मोहन हरवानी, ओमी केसवानी, चंद्र मामनानी, हरीश चंदानी, दिलीप मनसुखाणी, राजकुमार रमानी,  मनीष केसवानी  आदि का सहयोग रहा।