विश्व सिन्धी सेवा संगम का बेटियों के लिए फ़िल्म " द केरला स्टोरी" का विशेष निःशुल्क शो

विश्व सिन्धी सेवा संगम का बेटियों के लिए फ़िल्म " द केरला स्टोरी" का विशेष निःशुल्क शो

कोटा 12 मई। विश्व सिन्धी सेवा संगम की कोटा इकाई की ओर से आज बेटियों के लिए फ़िल्म
" द केरला स्टोरी" का विशेष निःशुल्क शो आयोजित किया गया । खचाखच भरे सिनेमा हाल में सबने फ़िल्म की सराहना की । कार्यक्रम में विश्व सिन्धी सेवा संगम की कोटा अद्यक्ष डॉली मदनानी और सचिव विमल परियानी ने अन्य पदाधिकारियों के साथ सबका स्वागत किया । यह कार्यक्रम श्रीमती छत्तीदेवी पारवानी चेरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित किया गया ।