चतुर्थ सिन्धी सामूहिक विवाह सम्मेलन का पंजीकरण 19 दिसम्बर से
कोटा 16 दिसम्बर । सिन्धु सोशल सर्किल कोटा द्वारा सिन्धु महिला सर्किल और सिन्धु यूथ सर्किल के सहयोग से प्रस्तावित चतुर्थ सिन्धी सामूहिक विवाह सम्मेलन का पंजीकरण रविवार 19 दिसम्बर से प्रारंभ होगा ।
इस कार्यक्रम के सलाहकार मुरलीधर अलरेजा ने बताया कि पंजीकरण सिन्धु चिकित्सालय पर दोपहर 12 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा जिसके लिए आयु प्रमाण पत्र, फ़ोटो आई डी, वर और वधू के चार चार फ़ोटो निर्धारित आवेदन पत्र में विवरण के साथ संलग्न करने होंगे जिनकी जांच के बाद पंजीकरण किया जाता है ।
पी डी हरी प्रकाश पंजवानी और शंकर अम्बवानी ने बताया कि सम्मेलन 20 फरवरी 2022 रविवार को होगा ।
अद्यक्ष के एल ग्वालानी ने बताया कि इस बार यह सम्मेलन सर्किल के श्रीनाथपुरम स्थित भवन पर आयोजित होगा। सचिव किशन रतनानी ने बताया कि अब तक तीन सम्मेलनों में 33 जोड़ों का सामूहिक विवाह करवाया जा चुका है । संरक्षक पी एल चावला ने बताया कि पूरा विवाह,संस्था के सदस्यों और विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से निशुल्क किया जाता है । मात्र प्रतीकात्मक पंजीकरण राशि कन्या पक्ष से ढाई हजार रुपये और वर पक्ष से पांच हजार रुपये ली जाती है जो उपहार के रूप में उन्हें पुनः भेंट कर दी जाती है ।
सादर
*साभार :किशन रतनानी,कोटा*