चेटीचंड मेले के पर्व पर निकली दो पहिया वाहन रैली व भव्य शोभा यात्रा

चेटीचंड मेले के पर्व पर निकली दो पहिया वाहन रैली व भव्य शोभा यात्रा

बाड़मेर,2 अप्रैल शहर के गुरु द्वारा रोड स्थित पूज्य लाल साहिब मन्दिर में भगवान झूलेलाल जी के 1072वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर पूज्य लाल साहिब मन्दिर ऐ पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा धार्मिक कार्यकम आयोजित हुए मन्दिर प्रवक्ता ने बताया कि सुबह 8 बजे पूज्य साँई श्री संजय देव जी अहमदाबाद के सानिध्य में भजन कीर्तन व महाआरती कर ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण के बाद समाज के युवाओं द्वारा दो पहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया जिसको पूज्य साँई श्री संजय देव जी व मन्दिर के पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली झूलेलाल मन्दिर से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड, राय कालोनी, तनसिंह सर्किल,प्रताप जी की पोल, सुभाष चोक, नेहरू नगर, महावीर नगर होते हुए मन्दिर में विसर्जित हुईं रैली का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया तथा शहर वासियो द्वारा रैली में भाग लेने वाले युवाओं के लिए  जल पान की वयवस्था की गई।

मंदिर के सह कोषाध्यक्ष सवाई छुटवानी ने बताया कि दोपहर 1 बजे आम लंगर का आयोजन किया गया तथा झूलेलाल क्रिकेट ट्रॉफी का फाइनल मैच जसेदर धाम मेंआयोजित हुआ और शाम को शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें मन्दिर व समाज के पदाधिकारी, वरिष्ठ जन युवा सिंधी छैज लगाते हुए  जय घोष के साथ सम्मिलित हुए तथा रात्रि में आम लंगर व संतसग झूलेलाल भजन मण्डली द्वारा किया गया रविवार को दोपहर 1 बजे आम लंगर का आयोजन होगा।