सिन्धी कक्षाओं में संस्कृति दिवस मनाया
ब्यावर:- राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद नई दिल्ली व भारतीय सिंधु सभा न्यास जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में संचालित पूज्य श्री झूलेलाल साहब मंदिर में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व एडवांस डिप्लोमा कक्षाओं में आज *सिंधी संस्कृति दिवस* मनाया गया।
भारतीय सिंधु सभा के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण दास जी गुरनानी ने सिन्धी कक्षाओं में बादशाह के साथ-साथ विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के संचालन पर खुशी व्यक्त की।
सिंधी कक्षाओं के सुपरवाइजर दिलीप ज्ञानचंदानी ने बताया कि सिंधी शिक्षा मित्र कमल सुंदर चचलानी ने सिंधी संस्कृति के बारे में बच्चों को विद्यार्थियों को खान-पान ,पहनावे व नृत्य आदि की कई रोचक जानकारियां देकर उनसे प्रश्न भी पूछे।
बोहरा कॉलोनी में संचालित सिंधी कक्षा की शिक्षामित्र भावना खुबानी ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष सर्टिफिकेट कोर्स में स्थानीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली जाहनवी भारवानी व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली श्रीमती पूनम आसवानी को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
Buy Nighty at wholesale price