संत कंवर सिंधी समाज ट्रस्ट में हुआ शस्त्र पूजन

संत कंवर सिंधी समाज ट्रस्ट में हुआ शस्त्र पूजन

भारतीय सिंधु सभा महानगर इकाई की ओर से विजयादशमी के पर्व पर संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट धोबी तलाई में शस्त्र पूजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संभाग संरक्षक श्याम आहूजा ने की। मुख्य अतिथि संभाग सह संरक्षक हासानंद मनवानी विशिष्ट अतिथि मानसिंह मामनानी थे।
इससे पूर्व दीप प्रज्वलन घनश्याम सदारंगानी, दादी रूकी, देवी नवानी, रुकमणी नवानी, मधु साधवानी व दस वर्ष के बालक कुणाल देवनानी ने किया। कला वलीरमाणी, कमला सदारंगानी, लक्ष्मण किशनानी, गणेश सदारंगानी व 5 वर्षीय बालिका प्रियांशी ने पुष्प अर्पित किए गए। तिलक वह मौली से पूजन किशन सदारंगानी, अनिल डेम्बला व टीकम पारवानी ने किया।