संत कंवर राम पुण्य तिथि पर पुषांजलि

संत कंवर राम पुण्य तिथि पर पुषांजलि

जयपुर 1 नवंबर 2022 मंगलवार को पूज्य सिंधी पंचायत समिति , दादी का फाटक ,कार्यालय पर प्रातः 9,30 बजे सिंध के अमर संत कंवर राम जी की 83 वी पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सभा में अमर संत कंवर राम साहिब व अखंड भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण,  पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर जयकारे के साथ जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला।
सभा में नानक राम थावानी ,अशोक झमटानी ,नारायण दास ,वासदेव रुपानी ,श्याम चंदनानी परशोत्तम नाज़वानी विकास सुखलानी,महादेव भाटी,सुरेश सहजवानी,गोपाल लख्यानी,कन्हैया लाल रामचंदानी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।