शक्ति का उपयोग समाज सेवा में करें -ओम बिरला

शक्ति का उपयोग समाज सेवा में करें -ओम बिरला

कोटा 02 अक्टूबर । सिन्धु सोशल सर्किल द्वारा सिन्धु महिला सर्किल और सिन्धु यूथ सर्किल के सहयोग से होटल फाइव फ्लावर्स अनंता एलीट में आयोजित दो दिवसीय सिन्धु  डांडिया सुरताल 2022  के कार्यक्रम  में मुख्य माननीय लोकसभा अद्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि नवरात्रि के दौरान अर्जित शक्ति का उपयोग समाज सेवा में करें  । 
 कार्यक्रम  में अद्यक्ष बंसीलाल साधवानी ने शाल पहनाकर, सचिव किशन रतनानी और डांडिया पी डी अशोक झमटानी,संरक्षक पी एल चावला ने स्मृति चिन्ह   भेंट करके लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत किया ।  उपाद्यक्ष कमल सपरा, सहसचिव मनोहर दयानी,कोषाध्यक्ष मोहन इसरानी, कोर समिति सलाहकार विमल परियानी, रमेश आहूजा, प्रेम संतवानी, राज ठाकुर, किशोर मदनानी,को-प्रोजेक्ट डायरेक्टर जानकी ठाकुर,तरुण चेनानी , सिन्धु महिला सर्किल  संरक्षक डॉली मदनानी, अद्यक्ष ज्योति मलघानी, सचिव नीतू वनवानी,मुख्य सलाहकार भागवंती खूबचंदानी, पूर्व संरक्षक पूनम रतनानी,सविता साधवानी और सिन्धु यूथ सर्किल अद्यक्ष दीपक राजानी,सचिव कमल खत्री  और बाकी  पदाधिकारियो  ने भी माला और श्रीफल से मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।
सचिव किशन रतनानी ने बताया कि  पहले दिन सिन्धु यूथ सर्किल  और ग्लोरियस 50 के ग्रुप ने विशेष प्रस्तुति दी । 
 प्रोजेक्ट डायरेक्टर अशोक झमटानी ने बताया कि सिन्धी संस्कृति से जुड़े लोक गीतों  पर  डांडिया  प्रमुख आकर्षण रहा ।
मीडिया संयोजक प्रकाश वीर नाथानी और जय चंचलानी  ने बताया  कि  डांडिया सुरताल में   बेस्ट कपल,बेस्ट मेल,बेस्ट फीमेल, बेस्ट चाइल्ड मेल व बेस्ट चाइल्ड  फीमेल ,बेस्ट डांडिया ड्रेस के अलावा पांच पांच लक्की ड्रा पुरुस्कार भी दिए गए । कार्यक्रम का संचालन प्रकाश वीर नाथानी और किशन रतनानी ने किया ।