भारतीय सिन्धू सभा राजस्थान
राज्यस्तरीय सिन्धी लर्निगं कोर्स की परीक्षायें सम्पन्न
27 फरवरी 22- भारतीय सिन्धु सभा की ओर से राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद नई दिल्ली के सहयोग से चल रहे सिन्धी लैंग्वेज लर्निंग कोर्स की परीक्षायें राज्यभर में सम्पन्न हुई।
प्रदेश के भाषा एवं साहित्य मंत्री डॉ. प्रदीप गेहाणी ने बताया कि राज्यभर में 135 केन्द्रों पर शिक्षार्थियों को सर्टीफिकेट व डिप्लोमा कोर्स की पढाई की गई जहां आज परीक्षा सम्पन्न हुई। भारत सरकार से इसमें अधिक कोर्स जोडने के प्रयास भी किये जा रहे हैं।
राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद के सहयोग से राजस्थान, छतीसगढ, मध्यप्रदेश, उतर प्रदेश गुजरात, महाराष्ट्र में भी परीक्षायें आयोजित की जा रही है।
प्रदेश महामंत्री ईश्वर मोरवाणी ने कहा कि परीक्षायें अजमेर, भीलवाडा, उदयपुर, जयपुर, अलवर, अनूपगढ, हनुमानगढ, पाली, बालोतरा, कोटा, बीकानेर, नसीराबाद, ब्यावर, निवाई खैरथल, स्माइलपुर में परीक्षायें आयोजित की गई जिसमें डॉ. केलाश शिवलाणी, नवलकिशोर गुरनाणी, गिरधारी ज्ञानाणी, मोहनलाल आलवाणी, महेश टेकचंदाणी, घनश्याम मेंघवाणी, लालचन्द, दीपेश सामनाणी, मूलचंद बसंताणी, प्रकाश फुलवाणी, टीकम पारवाणी, वासदेव बसराणी, प्रताप कटेरा, राधाकिशन शिवलाणी, दिलीप ज्ञानचंदाणी, वीरूमुल पुरसवाणी, नवीन मानवाणी, टीकमदास केवलाणी, शिल्पा नाजवाणी, रमेशचंद केवलाणी, हेमनदास, लक्षमणदास, राजकुमार, निशा बालाणी, नीतू खाजनाणी, योगेश कुमार नरेश कुमार टहिल्याणी, ललित भारती, लालचंद नखवाणी व गुलाबराय मीरचंदाणी ने अपने केन्द्रों पर परीक्षायें सम्पन्न कराई।
शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष के होगें देशभक्ति कार्यक्रम-वाधवाणी
प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने ऑनलाइन बैठक में कहा कि प्रदेश, संभाग प्रभारिन एं महानगर पदाधिकारियों की ओर से संगठन की ओर से प्रदेश में तहसील स्तर तक सभी ईकाईयों में कार्यकर्ताओं को दायित्व देकर पंचायत, सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जोडकर शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष का आयोजन किया जायेगा। राज्यस्तरीय जन्म शताब्दी वर्ष का शुभारंभ कार्यक्रम 23 मार्च 2022 को सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक, अजमेर में किया जायेगा।
श्री वाधवाणी ने कहा कि राज्यस्तरीय समारोह के पश्चात् सभी ईकाईयों की ओर से 27 मार्च को स्थानीय स्तर पर पंचायत व संस्थाओं के सहयोग से उदघाटन कार्यक्रम किये जायेगें। इस वर्ष चेटीचण्ड के पावन पर्व पर युवाओं की भागीदारी करते हुये प्रभातफेरी व शोभायात्रा में छेज् व महापुरूषों की झांकियांे में हेमू कालाणी की भी झांकी सम्मिलित की जाये। सभी ईकाईयो की कार्यकारिणी का भी शीघ्र गठन पर चर्चा की गई।
साभार: ईश्वर मोरवानी ,प्रदेश महामंत्री