भारतीय सिन्धु सभा के केन्द्रीय पदाधिकारियों ने बैठक में लिये अहम निर्णय
देशभक्ति आधारित कार्यक्रम,प्रभात फैरियां, संगोष्ठियां, नाट्यमंचन, साहित्यकार, पत्रकार व कवि सम्मेलन, युवा व मातृशक्ति के सम्मेलन, सन्तशक्ति व ब्राहमण सम्मेलन, स्वच्छता कार्यक्रम सहित देशभक्ति आधारित कार्यक्रम किये जायेगें ।
20 दिसम्बर- शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष में देश भर में सभी ईकाईयों की ओर से पूज्य सिन्धी पंचायत, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के सहयोग से देशभक्ति आधारित कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें उक्त निर्णय भारतीय सिन्धु सभा केन्द्रीय पदाधिकारियों की अहमदाबाद में आयोजित बैठक श्री लधाराम नागवाणी राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में लिया गया।
राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि जन्म शताब्दी कार्यक्रमों का शुभारंभ 23 मार्च 2022 से वर्ष भर होते हुये 23 मार्च 2023 को समापन होगें। इसी क्रम में प्रचार सामग्री का प्रसारण के साथ प्रभात फैरियां, संगोष्ठियां, नाट्यमंचन, साहित्यकार, पत्रकार व कवि सम्मेलन, युवा व मातृशक्ति के सम्मेलन, सन्तशक्ति व ब्राहमण सम्मेलन, स्वच्छता कार्यक्रम सहित देशभक्ति आधारित कार्यक्रम किये जायेगें।
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भगतराम छाबडा ने बताया कि बैठक में अलग अलग राज्यों में चल रहे संगठन की गतिविधियों पर चर्चा करने के साथ संगठन विस्तार करने का भी निर्णय किया गया। युवा, मातृ शक्ति के साथ अलग अलग प्रकोष्ठों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा की गई। संत सम्पर्क प्रमुख शिवधारा अमरावती के डॉ. संतोष कुमार जी ने आर्शीवाद देते हुये कहा कि सिन्धु सभा के सभी कार्यकर्ता देशभर में युवा पीढी को संस्कार देने के साथ संस्कृति से जोडने के लिये सफल प्रयास कर रहे हैं और 24 फरवरी को अमरावती में सेवा प्रकल्प गउशाला का उदघाटन किया जा रहा है। साथ ही वानप्रस्थ आश्रम व गुरूकुल के सेवा कार्य भी किये जायेगें। कोषाध्यक्ष तुलसी टेकवाणी ने सभी की ओर से कोष एवं सदस्यता के कार्य की विस्तृत जानकारी दी। राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने कहा कि सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक के साथ राज्य के अन्य शहीद स्मारकों पर भी देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें जिसके लिये शीघ्र ही प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की जायेगी। राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद के सहयोग से विद्यार्थियों के लिये सिन्धी भाषा के डिप्लोमा कोर्स आयोजित किये जा रहे हैं और ऑनलाइन ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है।
बैठक की शुरूआत भारत माता, सिन्ध व ईष्टदेव झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। संगठन गीत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवीलाल लालवाणी व मंच का संचालन राष्ट्रीय मंत्री मुकेश लखवाणी ने किया। स्वागत गुजरात प्रदेश अध्यक्ष दीपक पबरेजा व महिला अध्यक्ष डॉ. मायाबेन कोडवाणी ने किया। बैठक में केन्द्रीय पदाधिकारियों के साथ अलग अलग प्रदेश पदाधिकारी भी सम्मिलित हुये।