इंदौर हादसे में जान गवाने वाले श्रद्धालुओं को बीकानेर सिंधी समाज ने दी श्रद्धांजलि
घायलों की कुशलता के लिए झूलेलाल से की प्राथना
बीकानेर,मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित बालेश्वर महादेव मंदिर में हुए दुखद हादसे में अपनी जान गवा देने वाले श्रद्धालुओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अमरलाल मंदिर रथखना ,बीकानेर में सुबह 10:30 बजे शोक सभा का आयोजन रखा गया।
केशव खत्री, मानसिंह मामनानी , विजय एलानी, हासानंद मंगवानी ने शोक संवेदना में अपने विचार रखे व घायल श्रद्धालुओ के जल्द कुशलक्षेम होने के लिए झूलेलाल से प्राथना की।
दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ललित तुलसियानी, महेश खत्री, , नरेंद्र खत्री , ईश्वर चौहान, विनोद गिड़वानी , पुरुषोत्तम माधवानी, रतन गिड़वानी ने दीप प्रज्वलित किए।
सभा में सतीश रिझवानी ,हंसराज् मूलचंदानी, चंद्रभान चंदानी, सुगनचंद तुलसियानी, हेमंत मूलचंदानी, दिलीप मनसुखानी, किशोर मोतियानी, ढाली राम केसवानी, महादेव बालानी, अनिल डेंबला, किशन सदारंगानी, सुरेश केसवानी ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी संवेदना व्यक्त की।