ब्यावर में सिंधी सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं एडवांस डिप्लोमा की क्लासों का हुआ उद्घाटन

ब्यावर में सिंधी सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं एडवांस डिप्लोमा की क्लासों का हुआ उद्घाटन

ब्यावर:-लक्ष्य निर्धारित कर ग्रहण की गई शिक्षा जहां हमें उन्नति की ओर ले जाती है वही हम इस शिक्षा के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर समाज उत्थान का कार्य भी कर सकते हैं,उक्त विचार भारतीय सिंधु सभा के जिला संगठन मंत्री डॉक्टर नरेंद्र आनंदानी ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय,भारत सरकार के राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद नई दिल्ली व  भारतीय सिंधु सभा राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सिन्धी अधिगम पाठ्यक्रम योजना के तहत ब्यावर में सिंधी सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं एडवांस डिप्लोमा की क्लासों के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए।
पूज्य श्री झूलेलाल साहिब मंदिर नंद नगर में आयोजित उक्त कार्यक्रम की शुरुआत इष्टदेव पूज्य श्री झूलेलाल एवं विद्या देवी सरस्वती की छवि पर माल्यार्पण व सम्मुख दीप प्रज्वलित कर की गई इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा ब्यावर इकाई के अध्यक्ष हरगुन लालवानी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि युवा पीढ़ी में अपनी भाषा के प्रति जागृत हो रही है जो समाज के लिए बहुत फायदेमंद है । ब्यावर में सिंधी कक्षाओं के संचालन सुपरवाइजर दिलीप ज्ञानचंदानी ने मातृभाषा के माध्यम से उच्च शिक्षा ग्रहण कर विभिन्न प्रशासनिक पदों पर कैसे नियुक्ति हो के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सिंधी शिक्षा शागिर्द मित्र कमल सुंदर चचलानी ने किया तथा पिछले 3 वर्षों से सिंधी सीखने वाले विद्यार्थियों में उत्तरोत्तर वृद्धि की जानकारी दी। इस अवसर पर अन्य सिंधी शिक्षामित्र  भावना खुबानी, दीपेश भोजवानी, साथ ही रश्मि लालवानी, नेहा दुलानी, यश चतरानी ,लवीना चतरानी, एकलव्य दुलानी, प्रिया छत्तानी, सिमरन छत्तानी ,भूमि -जानवी छत्तानी, हर्षा, रितु टवरानी, दिशा छतानी,मुस्कान,विधी,,सानिया,
दिक्षा चतरानी, दिक्षा पारवानी, दीपिका खूबचंदानी,दीया पारवानी हर्षिता रामचंदानी आदि अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे।