अमर शहीद हेमू कालाणी बलिदान दिवस पर पोस्टर विमोचन

अमर शहीद हेमू कालाणी बलिदान दिवस पर पोस्टर विमोचन

बीकानेर:-आज गुरुवार को अमर शहीद हेमू कालाणी के 79 वे बलिदान दिवस की पूर्व सन्ध्या पर  साईं बाबा के मंदिर में हेमू कलानी को श्रद्धांजलि दी गई व वरिष्ठ समाजसेवी  किशोर मोतियानी हसानन्द मंगवानी, मान सिंह मामनानी द्वारा  फोल्डर का  विमोचन किया गया। *प्रेम प्रकाश आश्रम बीकानेर की सन्त दादी वीना देवी ने शहीद हेमू कालाणी के फ्लेक्स पोस्टर का विमोचन किया* ।* *सिन्धुसभा के विनोद गिडवानी व किशन सदारनगाणी ने देशभक्ति गीत गाये।महादेव बालानी, अशोक आसवानी ने हेमू कालाणी के जीवन पर प्रकाश डाला।* कार्यकम में उपस्थित  सोनू महाराज तेज प्रकाश वलीरमानी, पवन खत्री, सुरेश केसवानी ने शहीद हेमू को श्रद्धा सुमन अर्पित किये