आसूचन्ड महोत्सव पर बैनर विमोचन
झूलेलाल मन्दिर धोबी तलाई में 7 अक्टूबर को असुचांद महोत्सव सप्ताह के तहत शनिवार को मोहत्सव का पोस्टर बैनर विमोचन हुआ। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री किशन सदारनगानी व सचिव तेज प्रकाश वलीरमानी, ने बताया कि प्रतिबर्ष की भांति 7 अक्टूबर को असूचन्ड दिवस पर 151 कन्याओं का पूजन कराया जाएगा। 7 तारिक को सुबह भजन संध्या,दोपहर 12बजे महाकन्या पूजन का कार्यक्रम रखा गया हैं।शाम 6 बजे मातृशक्ति सत्संग मंडली द्वारा भजन कीर्तन व पवित्र ज्योति का विसर्जन किया जाएगा। आज पोस्टर विमोचन कार्यकम में घनश्याम सदारनगानी,श्याम वाधवानी, मनीष भगत, मोहनलाल सदारनगानी,लालचंद वलीरमणी, तोलाराम ग्वालानी, रमेश भगत,भारती ग्वालानी,कलावंती वलीरमानी, कमला सदारनगानी,देवी नवानि उपस्थिति रहे। कार्यक्रम सन्त कंवरराम सिन्धी समाज,ट्रस्ट धोबी तलाई,भारतीय सिन्धुसभा महानगर, जय झूलेलाल सिन्धी युवा मंडल,बीकानेर के सहयोग से होगा।