सिन्धी बाल संस्कार शिविरों का होगा आयोजन ग्रीष्मकालीन अवकाश में
अजमेर 5 मई-भारतीय सिन्धु सभा की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाश में सिन्धी बाल संस्कार शिविरों का आयोजन किया जायेगा ऐसा निर्णय झूलेलाल मन्दिर वैशाली नगर में मन्दिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया।
संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि वीर सपूत हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष में 15 दिवसीय शिविर में सिन्धी भाषा के ज्ञान के साथ, योग प्रार्थना, गीत संगीत का अभ्यास करवाया जायेगा जिससे बच्चों को भाषा व संस्कृति का ज्ञान हो सके। अलग अलग दिवस ज्ञानवर्धक विषयों पर चर्चा व प्रश्नोतरी का भी आयोजन होगा।
प्रदेश मंत्री (महिला) मंजू लालवाणी ने बताया कि 5 जून से वैशाली नगर में झूलेलाल मन्दिर में शिविर के आयोजन के लिये अलग अलग की शिक्षिकाओं के साथ योग व संगीताचार्य से अलग बैठक कर सत्र तय किये जायेगें। योग में आत्मरक्षा के साथ संस्कारों व स्वरोजगार के अवसरों पर भी चर्चा की जायेगी।
सिन्धी बोली विकास समिति अध्यक्ष जयप्रकाश मंघाणी ने कहा कि ऐसे शिविरों के आयोजन से विद्यार्थियों को धार्मिक स्थानों से जुडाव व संस्कृति का ज्ञान होता है। ईकाई अध्यक्ष किशन केवलाणी ने संगठनात्मक जानकारी देते हुये निरंतर सम्पर्क कर सभी का पंजीयन किया जा रहा है।
बैठक में सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, मन्दिर के शंकर टिलवाणी, नेवंदराम बसरमलाणी, खुशीराम ईसराणी, हरी चांदवाणी, गोविन्दराम कोडवाणी, ईश्वर जेसवाणी, भैरूमल शिवनाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि महानगर में अन्य शिविर अजयनगर, पंचशील नगर, जे.पी.नगर झूलेलाल नगर, आशा गंज, चन्द्र्रवरदाई नगर, धोला भाटा सहित अलग अलग ईकाईयों की ओर से आयोजन किये जायेगें।