ब्यावर मे सम्पन्न हुआ सिन्धी बाल संस्कार शिविर
ब्यावर:- विघालयों में अवकाश के दौरान लगने वाले विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के शिविर के दौरान न केवल स्कूली पाठ्यक्रम के अलावा विभिन्न गतिविधियों में रुझान बढ़ता है साथ ही शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है। विभिन्न समाजों द्वारा लगाए गए शिविरों के माध्यम से संस्कृति को बचाने व बढ़ाने का कार्य भ इन शिविरों के माध्यम से संभव है।
भारतीय सिंधु सभा राजस्थान, पूज्य सिंधी सेंट्रल समाज ब्यावर द्वारा 3 जून से 12 जून तक आयोजित सिंधी बाल संस्कार शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भा सि सभा के प्रांतीय युवा शाखा मंत्री श्री मनीष ग्वालानी ने उक्त विचार प्रकट किए।
श्री ग्वालानी ने यह भी कहा कि गीत गायन व सिंधी पाठ्यपुस्तक के अध्ययन से हमारे धर्म व संस्कृति का पता लगता है कि हमारी संस्कृति व सभ्यता कितनी पुरानी व उच्च कोटि की है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री ग्वालानी, सिंधी सेंट्रल समाज संरक्षक श्री हरि किशन तिलोकानी, भारतीय सिंधु सभा जिला उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण दास गुरनानी, भा सिं सभा इकाई ब्यावर अध्यक्ष श्री हरगुन लालवानी शिविर संयोजक कमल सुंदर चंचलानी ने भारत माता की छवि इष्ट देव पूज्य श्री झूलेलाल भगवान सिंध के नक्शे व सतगुरु स्वामी टेऊंराम जी महाराज की छवि के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
दीप प्रज्वलन के पश्चात प्रार्थना प्रतिज्ञा सिंधी बाल शिविर गीत लाडा सिंधी व्यंजनों के बारे में जानकारी शरीर के अंगों के बारे में जानकारी एवं विविध कार्यक्रमों के अलावा योगाभ्यास का संपूर्ण प्रदर्शन किया गया जिसमें
सूर्य नमस्कार, वज्रासन, सिंहासन, शीर्षासन आदि विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन किया गया शिविर में संत श्री शंभू लाल जी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यही उम्र है जब हम अपने परिजनों से कुछ सीखें वह उस चीज को ता उम्र याद रख कर के स्वयं श्रेष्ठ मनुष्य बन सकते हैं। शिविर में श्री केशव कांजानी श्री दयाल गुरनानी, श्री रमेश गंगवानी, श्री बाबू मल गंगवानी श्री भागचंद जेसवानी ,श्रीमती भावना लालवानी, श्रीमती वर्षा भोजवानी, श्रीमती मीना गुरनानी श्रीमती भारती आनंदानी, श्रीमती विधि लालवानी ,श्रीमती सानिया खुबानी ,रितु टवरानी कंचन सधनानी, विजय डेटानी, श्रीमती भावना हरचंदानी श्री लक्ष्मण हरवानी श्री चंद्र के स्वामी श्री नरेंद्र गोस्वामी आदि उपस्थित थे कार्यक्रम में सभी राज्यों को विशेष स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया।
पधारे हुए अतिथियों व समाज बंधुओं का धन्यवाद डॉ नरेंद्र आनंदानी में प्रकट किया कार्यक्रम का संचालन कमल सुंदर चचलानी व रेशमा पुरस्वानी ने किया ।