चेटीचंड 2024 के सफल व भव्य आयोजन को लेकर अमरलाल मंदिर ट्रस्ट ने आयोजित की मीटिंग

चेटीचंड 2024 के सफल व भव्य आयोजन को  लेकर अमरलाल मंदिर ट्रस्ट ने आयोजित की मीटिंग

बीकानेर-अमर लाल मंदिर ट्रस्ट द्वारा चेटीचंड2024 आयोजन को लेकर अध्यक्ष सतीश रिझवानी, संरक्षक दीपक आहूजा व उपाध्यक्ष विजय एलानी की अध्यक्षता में बैठक रखी गई।मीटिंग में सदस्यों व कार्यकर्ताओं द्वारा चेटीचंड समारोह को भव्य*बनाने हेतु  विचार रखे गए।
सुगंधचंद तुलसयानी, अशोक वासवानी, गिरधर गोरवानी  हंसराज मूलचंदानी द्वारा भव्य वाहन रैली का सुझाव रखा गया।
मंदिर सचिव दौलत प्रेमजानी ने बताया की मंदिर की भव्य सुंदरता के साथ आस पास के क्षेत्र  तक सुंदर लाइटिंग, विभिन्न रंगो की फरिया , स्वागत द्वारा व रंग बिरंगी आकर्षक सजावट की जाएगी
राजू मोटवानी ,ओम गंगवानी, देव खेसवानी, हेमंत मूलचंदानी ने वाहन रैली में साफे एव ड्रेस कोड द्वारा शोभायमान रैली शहर के विभिन्न मार्गो से निकलने का सुझाव दिया।
उपस्थित ट्रस्टी सदस्य दौलत ,ढालूराम केसवानी ,मोहन हरवानी, बाबू चंदानी, विक्की चंदानी, मोहन सत्यानी ,दौलत हरवानी आदि उपस्थित सदस्यों ने बीकानेर समाज के सभी सदस्यों को चेटी चंड आयोजन मे बढ़चड़ कर जोश, उत्साह उमंग से शामिल होने की अपील की।
प्रवक्ता व कोषाध्यक्ष महेश खेसवानी के अनुसार सम्पूर्ण कार्यक्रम को समय व तिथिवार अति शीघ्र जारी किया जायेगा।