सनशाइन ट्रस्ट ने बांटी खुशियों की सौगात

बीकानेर, सनशाइन ट्रस्ट द्वारा साधु वासवानी सेंटर पर रूप चौदस छोटी दीपावली पर जरूरतमंद विशेष परिवारों के साथ दीपावली सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे राशन किट वितरण,मिठाई, आतिशबाजी , स्टील के बर्तन एवम अनेकों उपहार कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के हाथों वितरीत कराए गए ।कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री शीलू बालानी,विजय एलानि, व खेमचंद मूलचंदानी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे विशेष चिन्हित परिवारों के घरों में खुशियां लाने के लिए आतिशबाजी उपहार, स्टील के बर्तन राशन किट वितरण कर सनशाइन ट्रस्ट द्वारा किया गया । कार्यक्रम में वितरण पश्चात प्रीतिभोज की भी व्यवस्था की गई। कार्यक्रम की व्यवस्था में दीपक आहूजा, महेश खेसकवानी, मनीष केसवानी,दौलत प्रेमजानी,टीकम पारवानी,राहुल पूरी, ललित तुलसयानी, अशोक गौरवानी, सतीश केसवानी, द्वारा सहयोग करने पर संयोजक व सनशाइन ट्रस्ट द्वारा साधुवाद व्यक्त किया गया।
संभाग कमिश्नर बीकानेर के नीरज पवन द्वारा ट्रस्ट व संयोजकों की सराहना की गई। मुख्य संयोजक शीलू बालानी व विजय एलानि ने जरूरतमंद परिवारों को समय समय पर हर संभव सहयोग की प्रतिबद्धता जताई।