गौ सेवा कर गौभक्त लखवानी ने मनाया जन्मदिन
भीलवाड़ा। शहर में कोई भी गाय बीमार हो उसकी तुंरत सेवा में आधी रात को भी तत्पर शहर के गौभक्त किशोर लखवानी ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बीमार निराश्रित गौमाताओं की सेवा कर नन्नी गुड़िया सुहानी का जन्मदिन भी साथ में केक काटकर मनाया। गौभक्त लखवानी ने लोगो से अपील कर कहा कि अपने जन्मदिन व सालगिरह पर कुछ अंश गौसेवा में भी खर्च करे। युवा समाजसेवी पंकज आडवाणी ने बताया कि गौभक्त किशोर लखवानी ने गौमाताओं को सुबह लापसी खिलाई, ततपश्चात पशु चिकित्सालय में बीमार गौमाताओं के लिये जिंक ऑक्साइड, बैंडेज, फिनाइल, चारा, बाटा व आवश्यक वस्तुएं भेंट की। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी हेमनदास भोजवानी, तुलसीदास नथरानी, वीरूमल पुरसानी, बाबूलाल जाजू, राकेश मानसिंहका, अमित काबरा, जितेन्द्र रंगलानी, हरीश मानवानी, राजेश माखीजा, राजकुमार खुशलानी, नाका रामसिंगानी, घनश्याम शामनानी, कमल लुधानी, गोटू बन्ना, ललित लखवानी, ओम गुलाबानी, अशोक धीरवानी, कुलदीप शर्मा, नवल गुर्जर, आशुतोष तंबोली, प्रह्लाद गुर्जर, महावीर बजरंगी, मुकेश सोनी, पवन ठाकुर,परमानंद तनवानी,कमल लखवानी, दीपेश दत्ता, हरीश सखरानी, विकाश चन्नाल, प्रकाश सामतानी, मनीष सबदानी, महेश सबदानी, जयकिशन वासवानी, दीपक राजपाल, शंकर सालवी, नरेंद्र नामा, राजू प्रजापत, नारायण जाट, नरेंद्र सिंह सरदारपुरा, हिमेश लखवानी, भावेश लखवानी,अशोक खोईवाल, माधव लाल जाट, निर्मला सोनी, प्रेमलता शर्मा, निशा जैन, दीपा सोनी सहित कई गौ प्रेमी उपस्थित थे।